तात्या टोपे स्टेडियम कहाँ स्थित है? | Tatya Tope Stadium Address

भोपाल (Bhopal)

तात्या टोपे स्टेडियम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है जहाँ कई तरह के खेल जैसे बॉक्सिंग, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फूटबाल, टेबल टेनिस, तायक्वोंडो, कुश्ती अदि का आयोजन एवं अभ्यास होता है।

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

तात्या टोपे स्टेडियम के बारे में

तात्या टोपे स्टेडियम, तात्या टोपे जी के नाम पर रखा गया था जिनका जन्म 1814 एवं मृत्यु वर्ष 18 अप्रैल 1859 को हुई थी, ये भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख सेना नायक थे।

इस स्टेडियम को वर्ष 1962 में खोला गया जिसका वर्ष 2013 में पुनः निर्माण किया गया। इस स्टेडियम में 20000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

तात्या टोपे स्टेडियम सुविधाएँ (Tatya Tope Stadium Features)

वर्ष 2018 में तात्या टोपे स्टेडियम में एथलीट्स को नया एथलेटिक्स ट्रैक प्राप्त हुआ जोकि वर्ष 2018 में खेल मंत्री रही यशोधराराजे सिंधिया रही, ने इस ट्रैक का शुभारंभ किया।

इसे जर्मनी की कंपनी पॉलीटेन ने दो माह में तैयार किया। इस स्टेडियम में स्कोर अनाउंसमेंट के लिए स्पीकर लगाए गए हैं। साथ ही बड़े डिस्प्लेबोर्ड भी लगाए गए हैं।

सोलर पैनल मप्र ऊर्जा विकास निगम ने स्टेडियम की छत पर सोलर पैनल लगाए हैं। लगभग पौने दो करोड़ से लगे इस पैनल में 300 किलोवॉट बिजली प्रतिमाह तयैार हो रही है।

इसका एड्रेस है STT Nagar, TT Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462003 जहाँ पर STT Nagar का मतलब है या full form है South Tatya Tope Nagar.

तात्या टोपे स्टेडियम का पता (Tatya Tope Stadium Address)

MP Sports GK in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in