[26 August 2020] Daily Current Affairs in Hindi

महिला समानता दिवस (Women’s Equality Day) वीमेनस इक्वलिटी डे

यह दिवस अमेरिका में अमेरिकी महिलाओं को मतदान का संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। अमेरिकी संविधान में उन्नीसवां संशोधन नागरिकों को लिंग के आधार पर मतदान के अधिकार से वंचित करने पर रोका जाता था। Read more

आईसीआईसीआई बैंक किसानों को उपग्रह (satellite) के माध्यम से लोन देगा।

ऐसा करने वाला आईसीआईसीआई बैंक देश पहला एवं दुनिया में कुछ में से एक होगा।

उपग्रह के माध्यम से किसान की जमीन की आंकलन इमेज के माध्यम सेहोगा। इसके लिए बैंक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और अमेरिका के राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन की मदद से आसानी से उपलब्ध उपग्रह चित्रों का उपयोग करेगा।

इस सुविधा से किसान को लोन देने के लिए बैंक कर्मचारी को किसान के खेत या जमीन पर नहीं जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in