20 वर्षीय हैदराबाद के एक लड़के जिसका नाम नीलकंठ भानु प्रकाश (Neelakantha Bhanu Prakash), जो दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में गणित की पढ़ाई कर रहा है, ने हाल ही में “सबसे तेज़ मानव कैलकुलेटर (fastest human calculator)” होने पाया है।
इन्हे “सबसे तेज़ मानव कैलकुलेटर (fastest human calculator)” होने का ख़िताब या टाइटल मिलने के साथ-साथ मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप (the Mental Calculation World Championship) में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है जोकि हाल ही में लंदन में माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (Mind Sports Olympiad) के दौरान आयोजित हुआ।
इन्होने अपने देश भारत का नाम तो ऊपर उठाया ही इसके अन्य इन्हे भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने भी नीलकंठ भानु प्रकाश (Neelakantha Bhanu Prakash) को बधाई दी एवं उन्हें एक पत्र लिखा जिसकी एक प्रति उन्होंने अपनी फेसबुक पेज पर भी शेयर किया।
मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप the Mental Calculation World Championship) क्या है?
यह चैंपियनशिप हर वर्ष लंदन में आयोजित होती है। इस वर्ष 2020 में माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (MSO) 2020 में मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप हुई इस कार्यक्रम में 13 देशों में 30 प्रतिभाओं की आभासी (विर्तुअली) भागीदारी हुई।
Leave a Reply