केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 21 जुलाई 2020 को मनोदर्पण (Manodarpan) नाम का प्लेटफार्म लांच किया। यह प्लेटफार्म छात्रों, शिक्षकों और परिवारों को मनोसामाजिक सहायता, मानसिक स्वास्थ्य, और भावनात्मक कल्याण के लिए है।
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर अनुग्रह करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री अमित खरे, सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता श्रीमती अनिता करवाल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
क्यों किया यह प्लेटफार्म लांच?
श्री पोखरियाल ने बताया कि COVID महामारी के दौरान, HRD मंत्रालय ने शैक्षणिक मोर्चे पर निरंतर शिक्षा और छात्रों की मानसिक भलाई पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने आगे बताया कि मंत्रालय ने एक पहल की है, जिसका नाम है,”MANODARPAN” अपने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए छात्रों को मनोसामाजिक सहयोग प्रदान करने के लिए गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला को COVID-19 प्रकोप और उससे आगे के दौरान कवर करता है।
छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक कल्याण के लिए कल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से मैं सुबह 11 बजे #MANODARPAN पहल को लॉन्च कर रहा हूँ।
यह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक स्थायी मनोसामाजिक सहायता प्रणाली के रूप में कार्य करेगा। pic.twitter.com/0Kbf62Xfi8— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 20, 2020
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स, अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स, या किस तरह के प्रश्न बन सकते है?
श्री रमेश पोखरियाल निशंक मानव संसाधन विकास के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री है। ये उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है। इन्होने 75 से भी ज्यादा पुस्तकें लिखी है।
ये लोक सभा सदस्य भी है एवं भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है।
कब बने मानव संसाधन विकास मंत्री ?
30 मई 2019 को।
Leave a Reply