Google ने Jio में 33,737 करोड़ रुपए निवेश (7.7% शेयर खरीदने) करने की घोषणा की।
रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमेन मुकेश अम्बानी ने बुधवार (15 जुलाई 2020) को बताया की, गूगल रिलायंस इंडस्ट्री में 7.7 की हिस्सेदारी खरीदेगी।
We are delighted to welcome @Google as a strategic investor in Jio Platforms. We have signed a binding partnership and an investment agreement under which Google will invest INR 33,737 crores for a 7.7% stake in Jio Platforms: Mukesh Ambani at #RILAGM #NayeIndiaKaNayaJosh #Jio
— Reliance Jio (@reliancejio) July 15, 2020
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स एवं अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स या प्रश्न।
Google से सम्बंधित मुलभुत ज्ञान
गूगल कंपनी के सीईओ का नाम सुन्दर पिचाई है और वे गूगल के पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ है।
गूगल कंपनी कब अस्तित्व में आई?
4 सितम्बर 1998 को Menlo Park, California, United States में शुरू की गई एवं मुख्यालय Mountain View, California, United States है।
Google की पैरेंट कंपनी का क्या नाम है?
अल्फाबेट, इंक
गूगल के फाउंडर या खोजकर्ता का क्या नाम है??
लेरी पेज एवं सर्गी ब्रिन
जिओ से संबंधित मूलभूत ज्ञान
Reliance Industries Limited के अंदर आती है Jio Platforms Limited.
Jio Platforms Limited के अंदर या नीचे आती है Reliance Jio Infocomm Limited जिसे हम जिओ के नाम से बुलाते है।
इसके अलावा Radisys नाम की कंपनी है जिसे Jio Platforms Limited ने वर्ष 2018 में ख़रीदा। इस तरह Reliance Jio Infocomm Limited & Radisys, दोनों कंपनी Jio Platforms Limited के अंदर आती है।
Reliance Industries Limited कब शुरू हुई एवं किसके द्वारा, मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Reliance Industries Limited के सीईओ मुकेश अम्बानी है। यह कंपनी वर्ष 8 मई 1973 को स्थापित की गई थी। इस कंपनी को स्थापित करने वाले धीरूभाई अम्बानी थे जोकि मुकेश अम्बानी के पिता थे। Reliance Industries Limited के अंदर Jio Platforms Limited के अलावा और भी अन्य कंपनी आती है।
Google’s CEO Sundar Pichai ने भारत के लिए 75000 करोड़ डिजिटलीकरण कोष की घोषणा की।
Leave a Reply