P. Praveen Siddharth भारत के राष्ट्रपति के नए निजी सचिव बने

P. Praveen Siddharth बने भारत के राष्ट्रपति के नए पर्सनल सेक्रेटरी (Personal Secretary of the President of India)।

वर्ष 2001 के भारतीय राजस्व सेवा आयकर संवर्ग अधिकारी पी. प्रवीण सिद्धार्थ को भारत के राष्ट्रपति ने निजी सचिव बनाया है। इससे पहले विक्रम सिंह इस पद को सँभालते थे।

इसके साथ ही श्री सिद्धार्थ राष्ट्रपति सचिवालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यरत हैं।

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स, अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स, या किस तरह के प्रश्न बन सकते है?

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद है। श्री कोविंद भारत के 14 वें राष्ट्रपति है एवं इन्होने यह पद 25 जुलाई 2017 को संभाला था। और ये भारतीय जनता पार्टी जे जुड़े हुए है। List of All President in India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in