Rakesh Asthana appointed as the new DG of BSF.

राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) बीएसएफ के नए DG नियुक्त हुए।

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स के ने DG राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को बनाया गया है। राकेश अस्थाना सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रह चुके है।

राकेश अस्थाना का नाम पहले भी न्यूज़ पेपर एवं न्यूज़ टीवी चैनल पर गोधरा ट्रेन कांड की जांच, लालू यादव चारा घोटाले की जाँच से सम्बंधित आ चूका है।

Rakesh Asthana appointed as the new DG of BSF.
Image credit – https://twitter.com/ANI/status/1295358872811483136/photo/1

इसके साथ ही उनके पास नारकोटिक्स कंट्रोल बुरौ का एडिशनल चार्ज भी रहेगा। वह वर्तमान में महानिदेशक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अतिरिक्त प्रभार के साथ काम कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in