फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस (Reliance) दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी जबकि Apple विश्व की नंबर एक मूलयवान कंपनी है। सैमसंग तीसरे नंबर की सबसे मूलयवान कंपनी है।
FutureBrand क्या है?
FutureBrand एक वैश्विक ब्रांड परिवर्तन कंपनी है। वैश्विक ब्रांड परिवर्तन कंपनी FutureBrand ने दुनिया की 100 अग्रणी कंपनियों पर अपना 2020 सूचकांक जारी किया है जो चुनौतियों से निपटने के दौरान बढ़ रहे हैं और उन्होंने पिछले एक साल में कैसे काम किया है।
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स, अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स, या किस तरह के प्रश्न बन सकते है?
रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाउंडर के नाम है धीरूभाई अम्बानी। इस कंपनी के वर्तमान चरिमान चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुखेष अम्बानी है। जिसका हेडक्वार्टर मुंबई है।
Leave a Reply