सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

सुष्मिता सेन एक भारतीय अभिनेत्री एवं भारत की प्रथम मिस यूनिवर्स है जिन्होंने यह ख़िताब वर्ष 1994 में जीता था। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का जन्म वर्ष 1975, 19 नवंबर को हैदराबाद में हुआ था।[toc]

मिस यूनिवर्स 1994 का ख़िताब

वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन ने फिलीपींस में होने वाले 47 वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe pageant) की विजेता चुनी गई थी। सुष्मिता मिस यूनिवर्स का ख़िताब प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता वर्ष 1994 में, 21 मई को हुई थी एवं सुष्मिता सेन की आयु उस समय 18 वर्ष थी।

वर्ष 2021 में सुष्मिता सेन ने 27 वर्ष पुरे होने पर ट्वीट किया।

व्यक्तिगत जीवन

सुष्मिता सेन ने दो बेटियों गोद लिया है। पहली बच्ची को वर्ष 2000 में एवं दूसरी बच्ची को वर्ष 2010 में गोद लिया है।

शिक्षा

सेन ने स्कूल पूरा करते ही मिस यूनिवर्स 1994 का ख़िताब प्राप्त किया जिसके बाद उन्होंने फ़िल्मी करियर को प्रारंभ किया।

Sushmita Sen सोशल प्लेटफार्म की लिंक्स

फिल्मोग्राफी

सुष्मिता सेन ने ज्यादातर हिंदी फिल्मों में काम किया है साथ ही बंगाली, तमिल भाषा में बनी फिल्मों में भी अभिनय किया है। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स 1994 बनने के 2 वर्ष महेश भट्ट के फिल्म ‘दस्तक‘ से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया।

सुष्मिता सेन ने कई फिल्मों में काम किया है जिसमे उनकी कुछ प्रसिद्द एवं सफल फिल्मों के नाम जैसे बीबी नंबर 1, मैं हूँ न, वास्तु शाश्त्र, मैंने प्यार क्यों किया, राम गोपाल वर्मा की आग, दूल्हा मिल गया, दो नॉट डिस्टर्ब, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in