हर वर्ष 25 जुलाई को वर्ल्ड आईवीएफ डे (World IVF Day) के रूप में मनाया जाता है। इन विट्रो फर्टिलिसशन, IVF का फुल फॉर्म होता है।
वर्ल्ड आईवीएफ डे (World IVF Day) क्या है?
यह एक तकनीक है या इलाज भी कहा सकता है। संतानहीन पेरेंट्स को बच्चे पैदा करने के लिए इस तकनीक का उपयोग किया जाता है।
यह तकनीक उन महिलाओं के लिए होती है जो बच्चे पैदा करने में असमर्थ होती है या सीधी भाषा में कहे तो बाँझ होती है, के लिए किया जाता है।
वर्ल्ड आईवीएफ डे (World IVF Day) कैसे शुरुआत हुई?
इस तकनीक के माध्यम से दुनिआ का पहला बच्चा 25 जुलाई वर्ष 1978 को पैदा हुआ था। और अब तक इस तकनीक से लाखों बच्चे पैदा हो चुके है। इसलिए 25 जुलाई को वर्ल्ड आईवीएफ डे (World IVF Day) मनाया जाता है।
Leave a Reply