जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं केंद्रीय कपड़ा और महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती। स्मृति ईरानी ने लांच “स्वच्छ भारत क्रांति” (Swachh Bharat Kranti) नाम की बुक लांच की।
“स्वच्छ भारत क्रांति” नाम की किताब The Swachh Bharat Revolution की हिंदी एडिटेड है। यह किताब पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव श्री परमेस्वरन अय्यर ने एडिट एवं हिंदी में ट्रांसलेट की है।
यह “स्वच्छ भारत क्रांति” किताब, एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन) की विविध श्रेणी के हितधारकों और योगदानकर्ताओं द्वारा 35 निबंधों के माध्यम से एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन) की उल्लेखनीय यात्रा को बताती है, जो इस सामाजिक क्रांति पर अपना दृष्टिकोण साझा करती है। यह दृष्टिकोण चार प्रमुख खंडों में व्यवस्थित होते हैं जो SBM (स्वच्छ भारत मिशन) की सफलता के चार प्रमुख स्तंभ हैं: राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक वित्त पोषण, साझेदारी और जन भागीदारी।
Leave a Reply