लगभग एक माह से अस्पताल में इलाज करा रहे सुप्रसिद्ध गायक S. P. Balasubrahmanyam का निधन (25 September 2020) हो गया। वे 74 वर्ष के थे। उन्होंने 16 भाषाओँ में 40000 से भी अधिक गाने गए है जोकि एक गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
गायक होने के साथ-साथ एस पी बालासुब्रह्मण्यम फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्माता, संगीत निर्देशक भी थे।
वर्ष 2001 में एस पी बालासुब्रह्मण्यम को पद्म श्री, वर्ष 2011 में पद्म भूषण पुरुस्कार भी दिया जा चुका है।
Leave a Reply