Ustad Ghulam Mustafa Khan

श्री मोदी ने गुलाम मुस्तफा खान (Ghulam Mustafa Khan) के निधन पर शोक व्यक्त किया।

वर्ष 2021, दिनांक 17 जनबरी को उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन हो गया। वे 89/90 वर्ष के थे। उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत परंपरा में एक भारतीय शास्त्रीय संगीतकार थे। वर्ष 1991 में Ustad Ghulam Mustafa Khan साहब को पद्मा श्री (Padma Shri), 2006 में पद्मा भूषण पुरुस्कार से एवं वर्ष 2018 में पद्मा विभूषण पुरुस्कार से नवाजा गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा की

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब का निधन हमारे सांस्कृतिक विश्व को गरीब बनाता है। वह संगीत का ज्ञाता था, रचनात्मकता का एक धुरंधर था जिसकी रचनाओं ने उसे पीढ़ियों तक लोगों तक पहुँचाया। मुझे उसके साथ बातचीत करने की यादें हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

पुरस्कार, सम्मान, उपलब्धियां (Awards, Honors, Achievements)

वैसे तो ऊपर बताया जा चूका है की Ustad Ghulam Mustafa Khan साहब को पद्मा भूषण (Padma Bhushan) एवं पद्मा विभूषण (Padma Vibhushan) से नवाज़ा जा चूका है। इसी के साथ उन्हें संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड वर्ष 2003 में दिया जा चूका है। इसके अलावा और भी कई पुरुस्कार दिए है चुके है जैसे ‘राष्ट्रीय तानसेन सम्मान (National Tansen Samman)’ वर्ष 2008 में मध्य प्रदेश सरकार, वर्ष 2011 में ‘पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरुस्कार (Pandit Dinanath Mangeshkar Award)’ लता मंगेशकर द्वारा प्रदान किया जा चूका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in