बैरी जर्मन (Barry Jarman) जोकि एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर एवं मैच रेफ़री रहे, का निधन हो गया।
इनकी उम्र 84 वर्ष थी। इन्होने 1959 और 1969 के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए 19 टेस्ट मैच खेले, जिसमें कप्तान के रूप में एक मैच भी शामिल था।
डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स, अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स, या किस तरह के प्रश्न बन सकते है?
ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित मूलभूत जानकारी –
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का नाम का नाम स्कॉट मोर्रिसन है। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा है परन्तु सबसे बड़ी सिडनी है।
करेंसी – ऑस्ट्रलियन डॉलर (AUD)
यह भी पढ़ें।
- आईसीसी इंटरनेशनल पैनल में बतौर मैच रेफरी शामिल होने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
- मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज डीन जोन्स की मौत।
- त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल 2020 का खिताब जीता
- इंग्लैंड के क्रिकेटर इयान बेल (Ian Bell) ने की संन्यास की घोषणा।
- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड कापेल का निधन
- श्रीलंकाई क्रिकेटर “थरंगा परनविताना” ने संन्यास की घोषणा की
- ड्वेन ब्रावो टी 20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
- क्रिकेट जगत के तीन दिग्गज जैक्स कैलिस, लिसा स्टालेकर और जहीर अब्बास (ICC Hall of Fame) आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 में शामिल
- BCCI ने ड्रीम 11 को IPL 2020 के लिए टाइटल स्पांसर के रूप में घोषित किया
- जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन।
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) 500 विकेट लेने वाले 7 वें गेंदबाज बने।
- Australia के पूर्व क्रिकेटर Brett Lee बने SportsAdda के ब्रांड एम्बेसडर
- BCCI ने Hemang Amin को अंतरिम सीईओ (interim CEO) नियुक्त किया
हम जल्द ही यूट्यूब पर नया कंटेंट लाने वाले हैं जिसके लिए हमे यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। यहाँ क्लिक करके ज्वाइन करें।