मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का निधन

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 22 जनबरी 2021 को निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे। नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का जन्म पंजाबी परिवार में अमृतसर में 16 अक्टूबर, वर्ष 1940 में हुआ था। नरेंद्र एक धार्मिक माहौल में पीला बड़े जहाँ से उन्होंने भजन एवं आरती गाना शुरू किया।

Bollywood में उन्होंने वर्ष 1973 में बॉबी फिल्म ‘बेशक मदिर मस्जिद’ नाम का गाना गया था जिसके लिए उन्हें फ़िल्म्फरे (Filmfare Award for Best Male Singer for Bobby.) का पुरुस्कार प्राप्त हुआ।

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

नरेंद्र चंचल के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही कई प्रसिद्द कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया जैसे दलेर महेंदी, मनोज बाजपाई, अतुल मोहन, आदि।

यह भी पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in