Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u769599955/domains/jacr.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

मशहूर गीतकार एवं उर्दू भाषा के कवि राहत इंदौरी (Rahat Indori) का निधन।

बुलाती है मगर जाने का नहीं, प्रसिद्द फिल्म जैसे मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों के गीत लिखने वाले कवि राहत इंदौरी (Rahat Indori) का निधन हो गया।

राहत इंदौरी (Rahat Indori) के निधन का कारण?

कई जगह यह बात बताई गई की उनका निधन Covid-19 की वजह से हुई परन्तु यह बात सही नहीं है। राहत इन्दोरी को Coivd-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव थी लेकिन उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी।

Rahat Indori passed away.
Image Credit – https://www.facebook.com/rahatindoriofficial/photos/a.208693569155813/3918958978129235/

प्रसिद्द गीत एवं कविताएं (कुछ)

फिल्में – फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में गाने जैसे “छन-छन”, “देखले आँखों में आंखे डाल”, इश्क़ फिल्म गाने जैसे “नींद चुराई मेरे”, आदि अधिक फिल्मों में गाने बोल लिखे।

कविताएं – उन्होंने कई कविताएँ लिखी जो बहुत फेमस हुई। उन्होंने कई कविताएं लिखी। किसी एक कविता में उनकी यह एक पंक्ति “बुलाती है मगर जाने का नहीं” अत्यधिक प्रसिद्द हुई।

किताबें – उन्होंने कई किताब लिखी जैसे “धुप बहुत है”, “नाराज़”, “चाँद पागल है”, आदि।

Leave a Comment