Amazon from Pixabay

Amazon Pay ने भारत में ऑटो बीमा के लिए Acko General Insurance Limited के साथ हाथ मिलाया।

अमेज़न की अमेज़न पे (Amazon Pay) ने एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Acko General Insurance Limited) के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत अमेज़न पे के ग्राहक सीधे तौर पर दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहन के लिए बीमा करवा सकते है। कुछ मूलभूत नाजाकारी के आधार पर उपयोगकर्ता या ग्राहक सीधे तौर पर बीमा करा सकते है।

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स, अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स, या किस तरह के प्रश्न बन सकते है?

एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के बारे में मूलभूत जानकारी

मुंबई बेस्ड यह इंश्योरेंस कंपनी वर्ष 2016 में खुली है जिसके सीईओ Varun Dua है एवं यही इस कंपनी के संस्थापक है।

अमेज़न पे के बारे में

अमेज़न पे (Amazon Pay), अमेज़न इंक की सब्सिडियरी है जोकि वर्ष 2007 में सीएटल, वाशिंगटन में ढूंढी गई।

Question – ऑटो इंश्योरेंस के लिए अमेज़न पे ने किस भारतीय कंपनी से हाथ मिलाया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in