Arjun Award जितने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाडी Ramesh Tikaram का निधन हो गया। इनकी उम्र 51 वर्ष थी और ये Covid-19 से पीड़ित थे।
I am extremely pained by the demise of Sh. Ramesh Tikaram suffering from #Covid19. I pray to Almighty for peace to his departed soul. Paralympic Fraternity has lost a renowned Para-Badminton Player & Coach
May God give strength to his family
Gursharan Singh, Secretary-General PCI pic.twitter.com/n5ajBk5Ddx— Paralympic India (@ParalympicIndia) July 16, 2020
राष्ट्रीय कोच और खेल प्रशासक, राकेश पांडे कहते हैं,
हम जल्द ही यूट्यूब पर नया कंटेंट लाने वाले हैं जिसके लिए हमे यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। यहाँ क्लिक करके ज्वाइन करें।पैरा नंबर-बैडमिंटन खिलाड़ी और पैरा एशियन गेम्स में दुनिया के नंबर 1 युगल खिलाड़ी। टीकाराम सर भारत में पैरा-बैडमिंटन के जनक थे। हम उन्हें अर्जुन अवार्ड जीतने वाले पहले पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में जानते थे।