[11 August 2020] Daily Current Affairs in Hindi

गुजरात के CM ने शुरू की Mukhya Mantri Kisan Sahay Yojana

गुजरात के मुख्यमंत्री ने खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है Mukhya Mantri Kisan Sahay Yojana.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी किसान आएंगे। एवं इस योजना से जुड़ने के लिए किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन चार्ज देने की जरुरत नहीं है।

इस योजना के तहत गुजरात सरकार मौजूदा कृषि सीजन के लिए फसल बीमा का रु .700 करोड़ का प्रीमियम देगी।

मशहूर गीतकार एवं उर्दू भाषा के कवि राहत इंदौरी (Rahat Indori) का निधन।

Rahat Indori passed away.
Image Credit – https://www.facebook.com/rahatindoriofficial/photos/a.208693569155813/3918958978129235/

फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में गाने जैसे “छन-छन”, “देखले आँखों में आंखे डाल”, इश्क़ फिल्म गाने जैसे “नींद चुराई मेरे”, आदि अधिक फिल्मों में गाने बोल लिखे। राहत इन्दोरी को Coivd-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव थी लेकिन उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in