Last Updated – 14 / May / 2019
- (NRAI) एनआरएआई को सर्वश्रेष्ठ खेल महासंघ से सम्मानित किया गया।
- शिवेंद्र सिंह भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच निर्वाचित किये गए।
- आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली। विराट कोहली ने 165 वें मैच में यह स्कोर पूरा किया। इससे पहले सुरेश रैना प्रथम बल्लेबाज़ है जिन्होंने आईपीएल में 5000 रन पूरे किये। सुरेश रैना ने यह रन 177 वें मैच में पूरे किये।
- मनु और सौरभ ने ताइपे के ताओयुआन में 12 वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
- किकी बर्टेंस ने जीता मेड्रिड ओपन 2019 – किकी बर्टेंस ने मैड्रिड ओपन में सिमोना हालेप को फाइनल में हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया। किकी बर्टेंस का यह 9वा ख़िताब है। बर्टेंस ने यह प्रतियोगिता 6-4, 6-4 से अपने नाम किया।