Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u769599955/domains/jacr.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

श्री मंगू भाई छगन भाई पटेल बने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल।

स्वयं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से बताया एवं उन्हें बधाई दी। सभी प्रमुख नेता, मंत्री twitter.com पर सक्रिय रहते है। श्री मंगूभाई छगन भाई पटेल का कार्यकाल 8 जुलाई 2021 से प्रारम्भ होता है।

Mangu Bhai Chhagan Bhai Patel become the new Governor of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल बनने पर मंगुभाई छगनभाई पटेल ने क्या कहा?

मंगुभाई छगनभाई पटेल की शिक्षा

नवभारत टाइम्स के एक लेख से यह ज्ञात होता है की मंगुभाई छगनभाई पटेल की शिक्षा सिर्फ 9 वीं कक्षा तक है। इनका जन्म वर्ष 1944 में हुआ था। 1990 में पहली बार गुजरात विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे। इसके बाद वर्ष 1995, 1998, 2002 और 2007 में विधायक के पद पर बने रहे। वर्ष 2013 में गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर का पद भी सौंपा गया।
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/chhaganbhai-mangubhai-patel-appointed-new-governor-of-madhya-pradesh-cm-shivraj-congratulates-him/articleshow/84167676.cms

Leave a Comment