Tokyo Paralympic Games में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला का क्या नाम अवनि लेखरा (Avani Lekhra) है। भारत की अवनि लेखरा ने इतिहास रचते हुए शूटिंग में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है और इसी के साथ ऐसा करने वाली वह भारत की पहली भारतीय महिला बन गई।[toc]
शूटिंग की प्रैक्टिस कब करना शुरू किया था?
अवनि ने वर्ष 2015 से शूटिंग की प्रैक्टिस करना शुरू किया था। 11 वर्ष की आयु में एक एक्सीडेंट हुआ जिसकी वजह से अवनि के कमर से निचले हिस्से में लकवा मर गया। उन्होंने वर्ष 2015 में शूटिंग एवं तीरंदाज़ी में से शूटिंग को पसंद किया जिसका एक कारण अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) भी है। इतना ही नहीं जब आज खुद अवनि लखेरा भारत की Tokyo Paralympic गेम्स में स्वर्ण पदक जितने वाली प्रथम महिला बानी तो स्वयं अभिनव बिंद्रा ने में भी ट्वीट के माध्यम से बधाई दी।
Paralympic Games 2020 (वर्ष 2021 में खेला गया) के शूटिंग खेल में अवनि लेखरा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
पैरालिम्पिक गेम्स के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से भी tweet करके बताया गया की 10m AR Standing SH1 फाइनल में प्रथम स्थान अवनि लेखरा ने प्राप्त किया एवं दूसरा चीन की ज़हाँग कीपिंग एवं तृतीय स्थान उक्रैन की इरीना ष्चेतनिक ने प्राप्त किया।
इसके अलावा देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अक्षय कुमार एवं बहुत सारे लोगों ने @AvaniLekhara को ट्वीट के माध्यम से बधाई दी।
Leave a Reply