यह एक भारतीय त्यौहार है जिसे मुख्य रूप से भारत में पश्चिमी ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा मनाया जाता है। यह नुआखाई या नवाखाई (Nuakhai or Navakhai) एक कृषि त्योहार है।
नुआखाई मौसम के नए चावल का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है। इस त्यौहार को मानाने की कोई मुख्य तिथि नहीं है।
Nuakhai Juhar!
An ancient festival for the worship of foodgrain, #Nuakhai celebrates our farmers' hard labour and their joy of new harvest season…. It reflects man's close relationship with nature.
May this festival bring peace, prosperity and happiness in everyone's lives. pic.twitter.com/EhksLNOBAA
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 23, 2020
जैसे की ऊपर बताया की यह त्यौहार मुख्य रूप से नए चावल का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 2019 में यह 3 सितम्बर को मनाया गया था। और वर्ष 2020 में यह त्यौहार २३ अगस्त को मनाया गया।
Leave a Reply