स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्यक्ष कौन थे?

A. नीलम संजीव रेड्डी
B. सरदार हुकम सिंह
C. गणेश वासुदेव मावलंकर
D. अनन्तशयनम् अय्यंगार

Correct Answer is D. अनन्तशयनम् अय्यंगार (Madabhushi Ananthasayanam Ayyangar)

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्यक्ष मदभूषी अनन्तशयनम् अय्यंगार जी के बारे में।

एम. ए. अय्यंगार (मदभूषी अनन्तशयनम् अय्यंगार) या अंग्रेजी भाषा में ‘Madabhushi Ananthasayanam Ayyangar’, जिनका जन्म 4 फरबरी 1891 को हुआ था एवं मृत्यु 19 मार्च 1978 को हुई थी।

अय्यंगार भारत के दूसरे लोकसभा अध्यक्ष थे एवं भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्यक्ष थे। जैसा की पता है, वर्ष 1952 में लोकसभा का गठन हुआ जिसमे गणेश वासुदेव मावलंकर प्रथम लोकसभा अध्यक्ष बने थे तो इन्ही के साथ अय्यंगार भी प्रथम लोकसभा उपाध्यक्ष बने।

अय्यंगार का लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष पद पर कार्यकाल वर्ष 1952 में गणेश वासुदेव मावलंकर के साथ ही शुरू हुआ परन्तु वर्ष 1956 में गणेश वासुदेव मावलंकर का निधन हो जाने पर अय्यंगार लोकसभा के उपाध्यक्ष पद को त्याग करके भारत के दूसरे लोकसभा अध्यक्ष बने। स्वाभाविक है की इनका कार्यकाल भारत के स्वतंत्र होने के बाद ही शुरू हुआ तो हम यह भी कह सकते है की स्वतंत्र भारत के लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष एम. ए. अय्यंगार बने।

भारत में प्रथम पुरुष सम्बंधित सामान्य ज्ञान के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाल ही में लिखा गया

jacr.in