भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” प्रोग्राम में यह बात कही की सितम्बर माह पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा।
मन की बात में श्री मोदी ने कहा की
पोषण या Nutrition का मतलब केवल इतना ही नहीं होता कि आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं, कितनी बार खा रहे हैं । इसका मतलब है आपके शरीर को कितने जरुरी पोषक तत्व, nutrients मिल रहे हैं ।
"पूरे देश में सितम्बर महीने को पोषण माह – Nutrition Month के रूप में मनाया जाएगा।"
– पीएम श्री @narendramodi .#MannKiBaat #PoshanAbhiyaan @smritiirani pic.twitter.com/iRqT6DbQ9t
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) August 30, 2020
वर्ष 2018 में श्री मोदी ने पोषण अभियान शुरआत की थी।
यह भी पढ़ें।
- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 16 जनवरी को COVID-19 Vaccination अभियान शुभारंभ किया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “घर तक फाइबर” योजना शुरू की।
- नरेंद्र मोदी, चिकित्सा शिक्षा के लिए आईजी नोबेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित
- पीएम ने ‘Grih Pravesham’ कार्यक्रम को संबोधित किया
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितम्बर को Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana शुरू की
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने e-Gopala App की लांच
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने iGOT Mission Karmayogi – NPCSCB शुरू की।
- भारत और फिनलैंड के बीच भूविज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता
- अच्छी गुणवत्ता के वस्त्र के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जापान में समझौता।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM/ National Digital Health Mission)” शुरू किया।