तेलुगु भाषा दिवस (तेलगु भाषा में “తెలుగు భాషా దినోత్సవం”) हर वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह तारीख तेलुगु कवि गिडगु वेंकट राममूर्ति (Gidugu Venkata Ramamurthy) के जन्मदिन की तारीक है।
भारत के उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कहा की
प्रशासन सहित विभिन्न क्षेत्रों में देशी भाषाओं या मातृभाषाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि
मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने से एक बच्चा समझ सकता है और किसी भी अन्य भाषा की तुलना में विषयों को बेहतर समझ सकता है।
Leave a Reply