भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर अलीपुर वन्य प्राणी उद्यान (Kolkata Zoo) है।
कलकत्ता या कोलकाता में स्थित अलीपुर वन्य प्राणी उद्यान को कोलकाता चिड़ियाघर के नाम से भी जानते है जोकि भारत का सबसे पुराण चिड़ियाघर (India’s Largest Zoo) है। यह सर्वप्रथम 1 मई 1876 में खोला गया था। यह ज़ू कोलकाता में पर्यटकों का बड़ा आकर्षण का केंद्र है।
[bg_collapse view=”link” color=”#0E4D7A” icon=”zoom” expand_text=”Report error” collapse_text=”Report error” ][wpforms id=”4980″][/bg_collapse] | भारत में सबसे छोटा, सबसे बड़ा, सबसे ऊँचा, सबसे लंबा, सबसे गहरा
Leave a Reply