Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u769599955/domains/jacr.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

टिन अयस्क के उत्पादन और भंडारण में भारत का पहला राज्य

मित्रों, टिन अयस्क के बारे में कई तरह प्रश्न मेरे पास आ रहे थे तो सोचा की इसी विषय पर एक छोटा सा लेख लिख कर बताया जाये की टिन के उत्पादन में भारत का कौनसा राज्य आगे है? आपने कोल्ड्रिंक्स तो पी होगी जोकि कैन में आती है।[toc]

टीन से बने डिब्बों की एक तस्वीर। भारत में टिन अयस्क के उत्पादन एवं भंडार के मामले में कौनसा राज्य अव्वल है?
टीन से बने डिब्बों की एक तस्वीर।

भारत में टिन अयस्क के उत्पादन एवं भंडार के मामले में कौनसा राज्य अव्वल है?

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

भारत में छत्तीसगढ़ मात्र एक ऐसा राज्य है जहाँ टिन अयस्क उत्पादन एवं भंडार सबसे ज्यादा किया जाता है।

छत्तीसगढ़ के किस शहर में तीन का उत्पादन होता है?

टिन अयस्क को कैसराइट के रूप में जाना जाता है, जिसे दंतेवाड़ा जिले (पूर्व मध्य प्रदेश में बस्तर जिला) में जियोलॉजी और खनन निदेशालय द्वारा पेप्माटाइट्स से जुड़े लेपिडोलाइट के साथ जोड़ा गया था।

टिन अयस्क (Tin Ore) क्या है?

यह एक कच्ची धातु है जिसका उपयोग मुख्यता ऐसी वस्तुओं को बनाने में किया जाता है जिसे उपयोग के बाद क्रैश किया जा सके या दूसरे शब्दों में कहें तो टिन धातु का उपयोग दुबारा किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए, कोल्ड्रिंक्स की कैन। हो-सकता है की आपको ऐसा लग सकता है की कोल्ड्रिंक्स की कैन एलुमिनियम की बनी होती है परन्तु यह सत्य नहीं है। मुख्य रूप से कोल्ड्रिंक्स की कैन या कोई भी ऐसे डिब्बे या बॉक्स जो टीन के बने होते हैं उन्हें रीसायकल किया जा सकता है। अगर आपने कभी ध्यान दिया होतो जो पुरानी वस्तुओं को उठाते या इखट्टा करके रीसायकल के लिए बेच देते हैं।

टीन की कैन - टिन अयस्क के उत्पादन और भंडारण में भारत का पहला राज्य
टीन की कैन

तो मित्रों, आशा करता हूँ की यह छोटा से लेख आपको पसंद आया होगा। वर्ष 2020 मै, छत्तीसगढ़ भारत का सबसे साफ सुथरा राज्य है एवं इंदौर भारत का साफ सुथरा शहर है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ का शहर ‘अंबिकापुर’ (1 से 10 लाख जनसँख्या वाले) देश का सबसे साफ शहर बना। इंदौर लगातार चौथी बार संपूर्ण साफ-सुथरा शहर बना।

Reference links:

Leave a Comment