भारत के सबसे लम्बे सड़क पुल (India’s longest road bridge)

भारत के सबसे लम्बे सड़क पुल (India’s longest road bridge) का नाम महात्मा गाँधी सेतु है।

महात्मा गाँधी सेतु बांध गंगा नदी पर उत्तर-दक्षिण की दिशा में बना एक पुल है जोकि पटना से हाजीपुर को जोडने के लिए बनाया गया था। इस पल का उद्घाटन इंदिरा गाँधी ने वर्ष 1982, मई में किया था। वर्तमान में यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 19 का हिस्सा है।

इस बांध को अन्य नाम जैसे गाँधी सेतु या गंगा सेतु से भी जाना जाता है।

भारत में सबसे छोटा, सबसे बड़ा, सबसे ऊँचा, सबसे लंबा, सबसे गहरा

Leave a Comment