विश्व की प्रथम महिला डॉक्टर (World’s first female doctor) का नाम एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल (Elizabeth Blackwell) है।
एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल का जन्म वर्ष 3 फरबरी 1821 को इंग्लैंड में हुआ था एवं मृत्यु 31 मई 1910 को इंग्लैंड में हुई थी। इनके पास ब्रिटिश एवं अमेरिकी नागरिकता थी।
एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल एक ब्रिटिश डॉक्टर थी जिन्हे यूनाइटेड स्टेट्स में मेडिकल डिग्री प्राप्त हुई और ऐसा करने वाली वह प्रथम महिला थी। इसके अलावा जनरल मेडिकल काउन्सिल के मेडिकल रजिस्टर पर भी पहली महिला थी।
Leave a Reply