भारत एवं रूस के बीच FIDE Online Chess Olympiad में फाइनल चैस मैच हुआ जिसमे भारत एवं रूस दोनों ने गोल्ड मैडल जीता है। भारत की तरफ से निहाल सरीन और दिव्या देशमुख ने यह चैस मैच खेला।
यह मैच ड्रा रहा क्यूंकि इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से गेम ख़राब हो गया फिर FIDE के फैसले पर दोनों टीम (भारत एवं रूस) को विजेता घोषित किया गया।
FIDE क्या है?
The Fédération Internationale des Échecs (स्पेनिश भाषा में) / “अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ” या “विश्व शतरंज संघ” स्विट्जरलैंड में स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न राष्ट्रीय शतरंज संघों को जोड़ता है और अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के शासी निकाय के रूप में कार्य करता है।
इसका मुख्यालय लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड है
Leave a Reply