Airtel ने Verizon के साथ मिलकर भारत में लांच किया “Airtel BlueJeans” नाम का वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन।
BlueJeans, Verizon की ही कंपनी है। 14 जुलाई 2020 को यह सर्विस लांच की गई एवं इसके साथ ही यह ग्राहकों के लिए भी तुरंत उपलब्ध हो गई।
Airtel BlueJeans भारत में JioMeet, Google Meet, WebEx, एवं Microsoft Teams को टक्कर देगा। Airtel BlueJeans में सिर्फ अभी एंटरप्राइज लेवल का फीचर्स है एवं जल्दी ही इस आम ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा।
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स एवं अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स या प्रश्न।
एयरटेल कंपनी के बारे में।
एयरटेल कंपनी का पूरा नाम क्या है? – Bharti Airtel Limited
वर्तमान सीईओ एवं कब बने – गोपाल विट्टल 1 मार्च 2013 को Airtel के CEO बने।
संस्थापक (Founder)- सुनील भर्ती मित्तल
कब स्थापित हुई एवं मुख्यालय? – 7 जुलाई 1995 में एवं मुख्यालय नई दिल्ली है।
Verizon कंपनी के बारे में।
Verizon कंपनी का पूरा नाम क्या है? – Verizon Communications Inc.
वर्तमान सीईओ एवं कब बने – Hans Vestberg, 1 अगस्त 2018 को Verizon के CEO बने।
कब स्थापित हुई एवं मुख्यालय? – 7 अक्टूबर 1983 को एवं न्यू यॉर्क सिटी, न्यू यॉर्क, यूनाइटेड स्टेट्स मुख्यालय है।
Leave a Reply