बालला हक्कुला संघम के मुख्य अधिकारी एवं बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना जैसे गतिविधियों में सम्मिलित रहने वाले अच्युता राओ (Achyuta Rao) का निधन।
अच्युता राओ ने वर्ष 1985 में बालला हक्कुला संघम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने और हमेशा बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य किये जैसे बच्चों को जबरन श्रम और बाल विवाह सेबचाना, आदि। उन्हें बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए पहले आंध्र प्रदेश राज्य आयोग की सदस्यता मिली। तेलंगाना के गठन के बाद भी आयोग जारी रहा, जिसमें उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Leave a Reply Cancel reply