नीति आयोग ने Export Preparedness Index 2020 की रिपोर्ट में गुजरात टॉप पर।

नीति आयोग ने हाल ही में अपनी “Export Preparedness Index 2020” की रिपोर्ट जारी की जिसमे गुजरात शीर्ष स्थान पर रहा।

यह सूचकांक (Index) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चार स्तंभों जैसे नीति (policy), व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र (business ecosystem), निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र (export ecosystem) और निर्यात प्रदर्शन (export performance) एवं 11 उप-स्तंभों सहित निर्यात प्रोत्साहन नीति, निर्यात बुनियादी ढांचे, वित्त तक पहुंच, परिवहन कनेक्टिविटी और निर्यात विविधीकरण का वजन किया।

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

वर्तमान में, भारत के 70 प्रतिशत निर्यात में पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना का वर्चस्व है। गुजरात का स्कोर 75.14 है, वहीं जम्मू और कश्मीर का स्कोर सबसे कम 12.27 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jacr.in