इस योजना या अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर और महिला एवं बाल विकास मंत्री (Minster of Women & Child Development & Social Welfare.) अनिला भेड़िया ने वीडियाे कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की।
इस योजना का शुभारम्भ कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला में आयुष काढ़ा चूर्ण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
किन जड़ीबूटी से बना है यह काढ़ा?
वनमंत्री ने बताया कि आयुष काढ़ा चूर्ण को चार औषधीय जड़ी बूटी तुलसी, दालचीनी, सोंठ और कालीमिर्च सेे तैयार किया गया है।
Leave a Reply