जापान की नाओमी ओसाका बाएं हाथ की चोट के कारण फाइनल में खेलने से मना कर दिआ जिस वजह से विक्टोरिया अजारेंका को सीधी जीत प्राप्त हुई।
विक्टोरिया अजारेंका कहती है की माँ बनने के बाद यह उनका पहला ख़िताब है।

विक्टोरिया अजारेंका ने 2020 वेस्टर्न और सदर्न ओपन जीता
- रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 15 प्रोडक्ट्स लांच किये।
- भारतीय सेना को पिनाका रेजिमेंटों की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय ने BEML, TPCL, L&T के साथ समझौता किया।
- भारत की पहली किसान रेल (Kisan Rail) 7 अगस्त से चलेगी
- नागालैंड (Nagaland) के सीएम नेफियू रियो ने स्वतंत्रता दिवस पर “YellowChain” ’ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
- भारत के आईएफस विक्रम कुमार दोराईस्वामी (Vikram Kumar Doraiswami) बने बांग्लादेश के अगले उच्चायुक्त।
- Sevilla FC ने UEFA Europa League (यूईएफए यूरोपा लीग) का 6th टाइटल जीता।
- एयर मार्शल वीआर चौधरी AVSM VM ने भारतीय वायु सेना (IAF) के पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला
- महिन्द राजपक्ष (Mahinda Rajapaksa) ने श्री लंका के ने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की।
- नोवाक जोकोविच ने Italian Open 2020 जीता
- डॉ. हर्षवर्धन ने The Corona Fighters नाम का गेम लांच किया।
Leave a Reply