हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 5 अगस्त 2020 को “महिला एवं किशोरी सम्मान योजना” एवं “मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना” का शुभारंभ करेंगे।
क्या है इन योजनाओं में?
नीचे देखते है दोनों योजनाओ के बारे में।
महिला एवं किशोरी सम्मान योजना।
हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों की महिलाओं व किशोरियों को इस योजना के अंदर रखा है। इन बच्चियों एवं महिलाओं को उम्र 10 से 45 वर्ष तक हो सकती है।
इस योजना के तहतसरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सैनिटरी पैड प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना।
वह बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं दूध पिलाने वालीमाताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मि.ली. प्रति दिन फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाऊडर दिया जाएगा।
यह फोर्टिफाईड दूध वर्ष में कम से कम 300 दिन वितरित किया जाएगा।
Leave a Reply