प्रकाश जावड़ेकर ने 11 जुलाई को ट्वीट के माध्यम से बताया की भारत ने वर्ष 2018 में बाघों के जनसँख्या जोकि कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही थी, के आधार पर पाया की भारत में बाघों की संख्या 4 वर्षों में दोगुनी हो गई और इसी के साथ भारत ने बाघों के जनसंख्या वृद्धि के मामलों में एक नया कीर्तिमान बनाते हुए Guinness World Record में भारत का नाम दाखिल करवाया।
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया की भारत में बाघों की संख्या 4 वर्षों में दोगुनी हुई है एवं दुनिआ में कहीं भी बाघों के संख्या का 70% है।
क्या कहा पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने?
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत ने लक्ष्य से चार साल पहले बाघों की संख्या को दोगुना करने के अपने संकल्प को पूरा किया है।
नई जनगणना के अनुसार देश में अभी अनुमानित 2967 बाघ हैं। इस संख्या के साथ, भारत वैश्विक बाघों की आबादी के लगभग 70/75 प्रतिशत का घर है और जोकि 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग में था, यह लक्ष्य को पूरा करने का समय 2022 था जो समय से पहले ही पूरा हुआ।
Under the leadership of PM @narendramodi, India fulfilled its resolve to double tiger numbers 4 years before the target through #SankalpSeSiddhi. @GWR @PMOIndia pic.twitter.com/ChnPkCEzUG
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 11, 2020
याद रखने योग्य नोट्स एवं किस तरह के प्रश्न बन सकते है ?
प्रश्न 1. यह जनगणना किस सर्वेक्षण (Survey) के आधार पर हुई?
भारत के वर्ष 2018 बाघों के जनगणना सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण के आधार पर हुई।
प्रश्न 2. वन्यजीव से सम्बंधित है तो पर्यावरण मंत्री कौन है एवं कब बने?
तो बता दूँ की पर्यावरण मंत्री (पूरा नाम है – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEFCC))) प्रकाश जावड़ेकर है एवं बाबुल सुप्रियो राज्य मंत्री है। 31 मई 2019 को ये दोनों ने अपना-अपना पद संभाला।
इसके अलावा प्रकाश जावड़ेकर सूचना और प्रसारण मंत्री भी है। प्रकाश जावड़ेकर ने यह दोनों पद एक साथ ही 31 मई 2019 को संभाला था।
Leave a Reply