FamPay ने भारत का पहला नम्बरलेस कार्ड “FamCard” लांच किया है जिसमे कोई नंबर नहीं होगा। और कहीं भी किसी भी टरका ट्रांसक्शन किया जा सकेगा।
FamPay क्या है?
FamPay एक neobank है। Neobank का मतलब वह बैंक होता है जिसकी कोकोई फिजिकल ब्रांच नहीं होती एवं यह सिर्फ ऑनलाइन ऑपरेट होती है।
FamPay numberless card features
इस कार्ड का मुख्य फीचर यह है कि इसमें किसी भी तरह का कोई नंबर नहीं होगा। इस कार्ड का उपयोग करने के लिए आपको कोई बैंक अकाउंट भी खुलवाने की जरुरत नहीं होती।
इस नम्बरलेस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन (UPI & P2P) और ऑफलाइन भुगतान बिना बैंक खाता सेट किए कर सकते हैं। हर लेनदेन को फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न लॉक या पिन जैसे डिवाइस लॉक से सुरक्षित किया जा सकता है।
किसके लिए है यह नम्बरलेस कार्ड?
यह नम्बरलेस कार्ड टीनएजर्स या उन बच्चों के लिए होता है जो कमाते नहीं है और पेरेंट्स से पॉकेट मनी लेकर खर्च करते है।
यह नम्बरलेस कार्ड क्यों और क्या ध्यान में रखकर बनाया गया है?
FamCard FamPay ने विकसित किया है एवं इस बात का ध्यान रखा है की बच्चों को भी कैशलेस होना चाहिए एवं इसके लिए पेरेंट्स का डेबिट या क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग न करना पड़े।
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण नोट्स, अन्य लेटेस्ट करंट अफेयर्स, या किस तरह के प्रश्न बन सकते है?
भारत में सबसे पहले लॉन्चेड नम्बरलेस कार्ड का क्या नाम है?
FamCard
भारत का पहला नम्बरलेस कार्ड “FamCard” वाले किसने लांच किया?
FamPay ने
Leave a Reply