KVIC एवं ITBP बीच सरसों के तेल के लेन-देन को लेकर हस्ताक्षर हुए। इस एग्रीमेंट के अनुसार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी वस्तुंओं का उपयोग बढ़ाना है या देश में बनी चीज़ों को उपयोग बढ़ाना है।
केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना की उपस्थिति में केवीआईसी के निदेशक श्री वीके नागर, डीआईजी और श्री राम कांत शर्मा, डीआईजी, आईटीबीपी द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
KVIC क्या है?
यह भारत सरकार की एक शाखा है जिसका निर्माण वर्ष 1957, अप्रैल माह में संसद के अधिनियम के तहत, ‘खादी और ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम 1956 (under the Act of Parliament, ‘Khadi and Village Industries Commission Act of 1956)” के अंतर्गत हुआ था। इसका मुख्यालय मुंबई मैं है।
ITBP क्या है?
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) तिब्बत (चीन) के साथ अपनी सीमा के साथ भारत का प्राथमिक सीमा गश्ती संगठन है। यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है, जिसे 24 अक्टूबर 1962 को उठाया गया था जोकि सीआरपीएफ अधिनियम के तहत, 1962 के चीन-भारतीय युद्ध के मद्देनजर।
ITBP full form
Indo-Tibetan Border Police
tag – https://jacr.in/tag/kvic/
Leave a Reply