नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप लॉन्चेड (National Test Abhyas) : NTA

Covid-19 की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन बना हुआ जिसमे सभी जगह सभी तरह के विभाग में नुकसान हुआ है। भारत पर भी इसका बेहद बुरा असर पड़ा है। सभी विभाग के अलावा इसका सीधा असर शिक्षण क्षेत्र पर भी पड़ा है।

भारत में Union Human Resource Development Minister डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) JEE (Mains)) एवं NEET के एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक एप्लीकेशन लॉन्चेड की जिसका नाम “नेशनल टेस्ट अभ्यास” (National Test Abhyas) है। यह एप्लीकेशन नेशनल टेस्ट एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा निर्मित है।

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

नेशनल टेस्ट अभ्यास को कहाँ से प्राप्त या डाउनलोड किया जा सकता है?

यह एप्लीकेशन 21 मई को गूगल प्लेस्टोरे पर लांच हुई जिसे २ दिन में 100000+ से भी ज्यादा लोगों/विद्यार्थियों ने डाउनलोड किया। यह एप्लीकेशन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पर आधारित है।

फीचर्स

  • यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से JEE(Mains) एवं NEET के एग्जाम के लिए बनाई गई है।
  • इस ऐप पर आप अपने समयानुसार 3 घंटे का एग्जाम दे सकते है।
  • टैब के माध्यम से आप अपने कुल एवं विषयानुसार स्कोर निगरानी कर सकते है।
  • इतना ही, हर सवाल के जवाब से साथ उस पर स्पष्टीकरण (Explanation) भी पढ़ा जा सकेगा।
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री गणित जैसे विभिन्न समय खंड पर बिताए गए समय का मूल्यांकनकिया जा सकता है।
  • इस ऐप के माध्यम से मॉक टेस्ट को डाउनलोड करके भी टेस्ट दिया जा सकता है, कहने का मतलब यह ऐप ऑफलाइन भी काम कर सकती है।

नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • विद्यार्थी को सबसे पहले एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा।
  • डाउनलोड / इनस्टॉल करके यूजर या विद्यार्थी को कुछ बेसिक जानकारी के साथ ऐप पर रेजिस्टर करना होगा।
  • फ्री अकाउंट बनते ही मॉक टेस्ट एक्सेस करना किया जा सकता है।

अन्य एप्लीकेशन के कुछ बेसिक फीचर्स:

  • समय प्रबंधन में सुधार
  • बेहतर गति और सटीकता
  • लापरवाह गलतियों का खात्मा
  • व्यवहार के मुद्दों के बारे में जागरूकता के कारण आप अंक खो देते हैं।
  • सुधार के अपने क्षेत्रों के बारे में जागरूकता
  • बाद के परीक्षणों में बेहतर स्कोर के लिए रणनीति लेने के आसपास अंतर्दृष्टि

नेशनल टेस्ट अभ्यास एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानकारी

इस एप्लीकेशन के बारे ओफ्फिकल लिंक पर क्लिक करके और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लिंक – https://nta.ac.in/Abhyas

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट के माध्यम से इस एप्लीकेशन के बारे में (२२ मई (22nd May 2020)) जानकारी प्रदान की।

मुझे खुशी है कि NTA द्वारा बनाए गए “नेशनल टेस्टिंग अभ्यास ऐप” को 2 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने डाउनलोड कर लिया है और 80000 से अधिक बच्चे इसमें टेस्ट भी दे चुके हैं।
यह JEE (Mains) और NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी ऐप है। pic.twitter.com/Oyzv3OC7jQ

— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 22, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाल ही में लिखा गया

jacr.in