74वे स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने “पढ़ई तुंहर पारा (Padhai Tunhar Para)” नामक योजना का शुभारभ कर दिया।
इस योजना का उद्देश्य राज्य के हर बच्चे तक शिक्षा पहुँचाना है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है। कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा पर काफी असर पड़ा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने “पढ़ई तुंहर दुआर”नाम की योजना शुरू की थी। इसी योजना के अंतर्गत यह “पढ़ई तुंहर पारा” नाम की योजना शुरू की है मुख्य रूप से गावों के बच्चों के लिए जहाँ इंटरनेट का आभाव है।
यह भी पढ़ें।
- छत्तीसगढ़ में आयुष काढ़ा चूर्ण का वितरण अभियान शुरू।
- छत्तीसगढ़ पुलिस ने RakshaBandhan पर 14 लाख मास्क वितरित करने का किया ऐलान।
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “गोधन न्याय योजना” (Godhan Nyay Yojana) शुरू की।