Sashidhar Jagdishan बनेंगे एचडीएफसी बैंक के नए MD एवं सीईओ।
वर्ष 2020 में एचडीएफसी बैंक के वर्तमान ऍमडी एवं सीईओ आदित्य पूरी रिटायर हो जायेंगे। शशिधर जगदीशन वर्तमान में एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड और चेंज एजेंट है।
शशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक में 25 वर्षों से भी अधिक समय से काम कर रहे है। शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर को एचडीएफसी बैंक के बतौर एमडी एवं सीईओ के पद पर ज्वाइन करेंगे।
जैसा की वर्तमान एमडी एवं सीईओ आदित्य पूरी ने बताया की शशिधर जगदीश 27 अक्टूबर से 3 वर्षों के लिए इस पद पर बने रहेंगे।
Leave a Reply