COPA Course Full Form, Fees, Admission

COPA Course in ITI?, COPA Full Form?, Fees, Age, Admission, Job, Business

आईटीआई कोपा कोर्स क्या है? (what is copa course), कोपा का फुल फॉर्म (COPA Full Form) क्या होता है?, कोपा ट्रेड में एडमिशन की जानकारी?

कोपा कोर्स ITI में होता है। ITI का फुल फॉर्म होता है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जहां पर विभिन्न कोर्स होते हैं जिन्हें ट्रेड भी कहते हैं इन्हीं ट्रेड में से एक ट्रेड होता है कोपा। कोपा का फुल फॉर्म होता है कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट।

डेली करंट अफेयर्स के लिए हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए।

ITI & COPA Course full form in English (COPA full form).

ITI का full form होता है Industrial Training Institute एवं COPA ka full form होता है Computer Operator & Programming Assistant.

COPA Course Fee Structure.

COPA Course fee को दो भागों में बांटा गया है जोकि है ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्रों में।

For Rural Areas (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)

  • Engineering Trades – Around 15,000/-
  • Non-Engineering Trades – Around 12,000/-

For Urban Areas (शहरी क्षेत्रों के लिए)

  • Engineering Trades – Around 16,500/-
  • Non-Engineering Trades – Around 13,200/-

Note:- Fees कॉलेज या यूनिवर्सिटी के रेटिंग के अनुसार ज्यादा भी हो सकती है (ऊपर दी हुई फीस का विवरण साल 2014 में DGE&T के अनुसार है)।

What is COPA Course pattern in ITI?

इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है जिसमे दो सेमेस्टर होते है और इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम शिक्षा या तो दसवीं पास या 12वीं पास होना चाहिए (कुछ राज्यों में 10वीं तो कुछ राज्यों में 12वीं मांगते है।)।

अधिक जानकारी आप DGE&T के वेबसाइट पर भी देख सकते है। http://dget.nic.in/upload/uploadfiles/files/COPA2014reviesed.pdf

COPA कोर्स के लिए ITI में प्रवेश के लिए पात्रता (Eligibility for admission in ITI for COPA course)

  • Age limit – न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम आयु कुछ नहीं (Minimum 14 years and no maximum age)
  • Qualification – न्यूनतम 10 वीं पास और कहीं 12 वीं पास आवश्यक (Minimum 10th pass and somewhere 12th pass required)

कोपा कोर्स का सिलेबस एवं उसके आधार पर कौशलता क्या होगी? [COPA course syllabus & Skills in course]

12th पास करने के बाद आप ITI में एडमिशन ले सकते हैं और जहां आप कोपा कोर्स को चुन सकते हैं। मध्यप्रदेश में कोपा कोर्स में एडमिशन या आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन दसवीं होती है परंतु अन्य राज्यों में मिनिमम क्वालिफिकेशन 12वी होती है।

कोपा कोर्स करने के बाद आपके पास विभिन्न प्रकार की कौशलता होगी जैसे – कंप्यूटर के फंडामेंटल, डाटा एंट्री से संबंधित कार्य, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बेसिक कंसेप्ट, C एवं C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सहायता से प्रोग्राम का विकास करना, एम. एस. ऑफिस की जानकारी होना, ग्राफिक पैकेज पर प्रेजेंटेशन, टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग, फॉक्सप्रो का उपयोग, नेटवर्किंग के बेसिक कंसेप्ट के बारे में जानकारी, ईमेल क्या है एवं इंटरनेट ब्राउज़िंग से संबंधित, मल्टीमीडिया कंसेप्ट, कंप्यूटर का रखरखाव एवं अन्य कार्य, आईटी एक्ट 2000 की जानकारी आदि आपको प्राप्त होगी।

इसके साथ ही कई यूनिवर्सिटी या कॉलेजे में कार्य करने का वातावरण (कल्चर), पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स एवं अन्य सॉफ्ट स्किल्स के बारे में जानकारी दी जाती है।

ITI में कोपा कोर्स करने के बाद किस प्रकार की जॉब प्राप्त की जा सकती है?

इस प्रोग्राम के तहत आप अच्छी जॉब पा सकते हो या चाहे तो खुद का बिजनेस भी कर सकते हो।

  • आप किसी भी आईटी कंपनी में कोपा कोर्स के आधार पर असिस्टेंट प्रोग्रामर या सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब कर सकते हैं।
  • आप स्कूल या कॉलेज में लैब असिस्टेंट या फेकल्टी मेंबर की पद पर भी कार्य कर सकते हैं।
  • डीटीपी ऑपरेटर भी बन सकते हैं या सेल्स एग्जीक्यूटिव बन सकते हैं हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर कंपनी में।
  • इसके अलावा आप कंप्यूटर ऑपरेटर की भी नौकरी कर सकते हैं जो इंडस्ट्री या ऑफिस में होती है या कंपनी में होती है।

ITI में कोपा कोर्स करने के बाद किस प्रकार का व्यवसाय किया जा सकता है

आप चाहें तो खुद का कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं या आप चाहे तो खुद का साइबर कैफे खोल सकते हैं या डीटीपी सेंटर भी खोल सकते है या आप चाहें तो कंप्यूटर की शॉप आदि भी खोल सकते हैं।

जो भी कार्य या कौशल जो आईटीआई में कोपा कोर्स के अंतर्गत सीखते है, उनके आधार पर कोई भी व्यवसाय खोल सकते है।

यह भी पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाल ही में लिखा गया

jacr.in