WHO ने चीन की वैक्सीन सिनोफार्म या साइनोफार्म को आपातकाल में उपयोग करने हेतु अनुमति प्रदान कर दी है। बता दे की सिनोफार्म या साइनोफार्म (Sinopharm) चीन की एक बहुत बड़ी दवाई निर्माता है।
इससे पहले, डब्ल्यूएचओ ने फाइजर, एस्ट्राजेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन एंड मॉडर्न के टीकों को मंजूरी दी थी। आपको बता दें कि चीन और अन्य देशों के लाखों लोगों पर साइनोफर्म लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें।
- International Day of Clean Air for blue skies
- रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मॉस्को में चीनी रक्षा मंत्री से मिले