Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u769599955/domains/jacr.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

World Senior Citizen’s Day

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen’s Day) –

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस हर वर्ष को 21 अगस्त मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1991 से हुई।

यह दिन उम्र में बड़े लोगों का सम्मान, उनकी रक्षा, मदद, समाज के वृद्ध लोगों के योगदान को पहचानने, एवं स्वीकार करने का भी दिन है।

World Senior Citizen's Day
Image credit – pixabay.com

World Senior Citizen’s Day (विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस) शुरुआत के लिए 1988 में प्रयत्न किये गए थे। असल में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने इसकी शुरआत की, ऐसा मन जाता है।

उन्होंने 19 अगस्त, 1988 को 5847 प्रचार के उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किए, जो 21 अगस्त को तीसरे युग के राष्ट्रीय दिवस के रूप में प्रदर्शित हुआ। रोनाल्ड रीगन तीसरे युग के पहले राष्ट्रीय दिवस की घोषणा करने वाले प्रथम व्यक्ति थे।

Leave a Comment