नीदरलैंड के मरिएके लुकास रिजनेवेल्ड (Marieke Lucas Rijneveld) अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize 2020) जितने वाले सबसे काम उम्र के लेखक बन गए है।
Congratulations to the #InternationalBooker2020 winner The Discomfort of Evening, by author @mariek1991 and translated from Dutch by @m_hutchison. https://t.co/hSx0SCcxN6@faberbooks #TranslatedFiction #TheDiscomfortofEvening #MariekeLucasRijneveld #MicheleHutchison pic.twitter.com/BYt9OYwMfi
— The Booker Prizes (@TheBookerPrizes) August 26, 2020
अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize 2020) क्या है?
यह पुरुस्कार वर्ष 2005 में शुरू हुआ था एवं इसकी प्राइज मनी 50,000 पोंड है। इसकी शुरुआत यूनाइटेड किंगडम से हुई है।
इस प्राइज को वर्ष 2020 में नीदरलैंड के मरिएके लुकास रिजनेवेल्ड (Marieke Lucas Rijneveld) ने जीता है जिनकी उम्र मात्र 29 वर्ष है।
“The Discomfort of Evening: A Novel” नाम का नावेल मरिएके लुकास रिजनेवेल्ड (Marieke Lucas Rijneveld) ने लिखा था।
Leave a Reply