तमिल नाडु के हरिकृष्णन वसंतकुमार (Harikrishnan Vasanthakumar) का निधन हो गया। बताया जा रहा है की कोरोना वायरस की वजह से उनका निधन हुआ है।
ये एक पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ एक सफल व्यापारी भी थे। इसके अलावा ये लोक सभा संसद के सदस्य होने के साथ-साथ तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य भी थे।
हरिकृष्णन वसंतकुमार वसंत एंड कंपनी, वसंत टीवी के खोजकर्ता एवं मालिक भी थे।
Leave a Reply