भारत में सबसे लम्बी सड़क सुरंग (Longest road tunnel in India) का नाम चेनानी-नाशरी सुरंग है।
चेनानी-नाशरी सुरंग जिसका दूसरा नाम पत्नीटॉप भी है। यह सुरंग जम्मू एवं कश्मीर के राष्ट्रिए राजमार्ग संख्या 44 पर बनाई गई एक सुरंग है। चनैनी-नाशरी सुरंग का नाम चनैनी नाशरी इसलिए है क्यूंकि यह जम्मू श्रीनगर रस्ते के चनैनी नामक स्थान से शुरू होकर नाशरी नमक स्थान पर खत्म होती है।
चेनानी-नाशरी सुरंग की लम्बाई 9.28 KM है। इस सुरंग को बनाने में 3720 करोड़ खर्च हुए। इस सुरंग का निर्माण वर्ष 2011 में शुरू हुआ एवं वर्ष 2017 में यह बनकर तैयार हुई।
चेनानी-नाशरी सुरंग की सहायता से जम्मू एवं श्रीनगर के बीच की दुरी 30.11 KM रह गई एवं यात्रा समय में 2 घंटे कम हो गए।
Report error | भारत में सबसे छोटा, सबसे बड़ा, सबसे ऊँचा, सबसे लंबा, सबसे गहरा
हम जल्द ही यूट्यूब पर नया कंटेंट लाने वाले हैं जिसके लिए हमे यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। यहाँ क्लिक करके ज्वाइन करें।