The Asian Cricket Council (ACC) ने हाल ही में यह बताया की एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup Tournament) जोकि सितम्बर 2020 में होने वाले थे को अगले साल 2021 जून तक के लिए रोक या स्थगित कर दिया है।
क्यों स्थगित किये गए?
Covid-19 इसका मुख्य कारण है। एवं अन्य सुरक्षा कारणों की वजह से भी इस स्थगित किया गया।
श्रीलंका में होना था टूर्नामेंट।
पाकिस्तान को इस बार मूल रूप से एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण, टूर्नामेंट को श्रीलंका में आयोजित करने का फैसला लिया गया।
याद रखने योग्य नोट्स एवं पूछे जा सकने वाले प्रश्न।
1. एशिया कप टूर्नामेंट कौन करवाता है? – Asian Cricket Council
2. पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट वर्ष 1984 में, UAE के शारजाह में हुआ था।
3. सबसे पहला एशिया कप टूर्नामेंट किसने जीता था? – सबसे पहला एशिया कप टूर्नामेंट भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ष 1984 जीता था।
4. एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेट का नाम लसिथ मलिंगा है।
5. एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाले क्रिकेट सनथ जयसूर्या है और ये भी श्रीलंका से है।
6. एशिया कप टूर्नामेंट सबसे ज्यादा जितने वाले टीम का नाम क्या है ? इंडिया या टीम इंडिया वो भी 7 बार।
Leave a Reply